jsmbhinmal.com

Jawan singh memroail veterinary and animal husbandry colege bhinmal

JAWAN SINGH MEMORIAL VETERINARY AND ANIMAL HUSBANDRY COLLEGE BHINMAL

(Affiliated to RAJUVAS Bikaner)

Message From The Chairman

मैं, मुनि श्री कमल विजय जी शिक्षण शोध संस्थान भीनमाल द्वारा संचालित जवान सिंह मेमोरियल पशु चिकित्सा पशुपालन महाविद्यालय भीनमाल में आपका हार्दिक स्वागत करता हूं। इस संस्थान की स्थापना का उद्देश्य नामांकित क्षेत्र और स्नातक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों का मार्गदर्शन और परामर्श प्रदान करना है।

यहाँ के सभी शिक्षक और कर्मचारी उत्क्रष्ट एवं सक्षम है, जो महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए बहुपयोगी है। प्रति वर्ष इस महाविद्यालय के छात्र छात्राएँ विश्वविद्यालय (RAJUVAS, Bikaner) की मेरिट मे स्थान प्राप्त करते है, जिससे शिक्षक व शिक्षा की गुणवकता दर्शित होती है।

हमारे  इस महाविद्यालय का उद्देश्य छत्रों को सही शिक्षा के साथ साथ विविध पशुपालन आधारित इकाइयो में रोज़गार संबन्धित सभी अपेक्षित जानकारियों को प्रदान करना है। यह संस्थान भारतीय पशु-चिकित्सा परिषद, नई दिल्ली द्वारा स्थापित निर्धारित पाठ्यक्रम को एकीक्रत करके पशु-चिकित्सा और पशु-विज्ञान में छत्रों को सैद्धांतिक शिक्षा के साथ साथ प्रायोगिक ज्ञान भी प्रदान करती है।

इस महाविद्यालय में हमारी कोशिश सदैव उच्च शिक्षा प्राप्त एवं प्रतिभावान कर्मी जैसे  प्रोफेसर,आदि रखने की है तथा भविष्य में भी जारी रहेगी, जिससे छत्रों को अध्ययन मे लाभ हो।

यहाँ विद्यार्थियों के शिक्षा के अलावा उनके सम्पूर्ण विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम जैसे Fresher’s Party, World Veterinary Day, sports week ,आदि आयोजित किए जाते है।

मैं आशा करता हूँ कि आप इस सूचीपत्र के माध्यम से हमारी संस्थान द्वारा चलाये जा रहे इस महाविद्यालय के बारे मे अर्थपूर्ण एवं उपयोगी जानकारी प्राप्त होगी।

Scroll to Top